खेल

टीम इंडिया में किसी के भी सेलेक्शन की गारंटी नहीं, मेरी भी नहीं’, रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा ऐसा?

टीम इंडिया में किसी के भी सेलेक्शन की गारंटी नहीं, मेरी भी नहीं’, रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा ऐसा?
  • PublishedAugust 11, 2023

नई दिल्ली. टीम इंडिया के हालिया वेस्टइंडीज दौरे पर खूब एक्सपेरिमेंट हुए. टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 में भी प्रयोग हुए. टेस्ट, टी20 में हुए एक्सपेरिमेंट की चर्चा फिर कभी लेकिन वनडे में जो प्रयोग हुए, वो इसलिए अहम हैं. क्योंकि इसी महीने भारत को एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. इन एक्सपेरिमेंट के जरिए टीम इंडिया कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रही थी. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं उतरे. दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया. हालांकि, इन प्रयोगों के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट को कुछ सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. इसलिए रोहित शर्मा ने कह दिया है कि टीम में किसी भी खिलाड़ी का सेलेक्शन ऑटोमैटिक नहीं है. एशिया कप में भी दबाव वाले मुकाबलो में खिलाड़ियों का प्रदर्शन जांचा जाएगा और फिर कोई अंतिम फैसला होगा.

एशिया कप से पहले आराम कर रहे रोहित शर्मा ने एक इवेंट के दौरान विश्व कप और एशिया कप के लिए टीम की तैयारियों, सेलेक्शन से जुड़े सवालों के जवाब दिए. खासतौर पर 4 नंबर पर स्थायी बैटर नहीं मिलने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “देखिए, ये बात सही है कि 4 नंबर हमारे लिए काफी समय से परेशानी बना हुआ है. युवराज सिंह के बाद इस नंबर पर कोई बैटर सेट ही नहीं हो पाया. लेकिन लंबे समय के लिए श्रेयस अय्यर ने 4 नंबर पर अच्छी बैटिंग की है. लेकिन उनकी और कुछ खिलाड़ियों की चोट के कारण टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.”

भारतीय क्रिकेटर ने गुरुद्वारे में धोए बर्तन, सेवा देख फैन्स ने लुटाया प्यार
भारतीय क्रिकेटर ने गुरुद्वारे में धोए बर्तन, सेवा देख फैन्स ने लुटाया प्यार

किसी की जगह की गारंटी नहीं: रोहित
रोहित ने साफ कर दिया कि किसी भी खिलाड़ी का सेलेक्शन ऑटोमैटिक नहीं होगा, इसमें वो खुद भी शामिल हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, “हमने टीम में तय कर रखा है कि किसी की भी जगह की गारंटी नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को जरूर ये पता है कि वो खेलेंगे. वेस्टइंडीज में तीन वनडे खेलना अच्छा रहा. इससे हम कुछ खिलाड़ियों को देख और परख पाए. एशिया कप में भी हमारा मुकाबला अच्छी टीमों से होगा. सबको अपनी जगह के लिए लड़ना होगा, चाहे वो टॉप ऑर्डर हो या लोअर ऑर्डर. दबाव में प्रदर्शन करना होगा वर्ना टीम में बने रहना आसान नहीं होगा.”

विश्व कप से ठीक पहले 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आयोजन होना है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि श्रेयस और राहुल चोटों से उबरकर कैसे वापसी करते हैं? उन्होंने कहा कि मुख्य बात सही संयोजन चुनना है.

World Cup 2011: धोनी ने जिस बल्ले से सिक्स लगाकर इंडिया को दिलाई थी जीत, उसकी कीमत जानकर पकड़ लेंगे सिर

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा के जवाब से हुआ साफ, पिछली 10 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट

रोहित के मुताबिक, “श्रेयस और केएल चार महीने से कुछ भी नहीं खेल रहे हैं. कुछ दिनों में सेलेक्शन मीटिंग होगी. हम क्या कर सकते हैं, इसे लेकर मीटिंग में चर्चा होगी.हम देखेंगे कि विश्व कप में जाने के लिए हमारे लिए सही कॉम्बिनेशन क्या है. लेकिन इससे पहले एशिया कप है. यानी रोहित ने साफ कर दिया कि अगर केएल राहुल-श्रेयस अय्यर फिट नहीं हुए हैं तो फिर टीम में प्रयोग होंगे और इस बार जो दबाव में बिखेरगा, उसका पत्ता टीम से कटना तय है.

.