रिटायरमेंट का किया ऐलान, संन्यास के बाद की वापसी, अब दिग्गज ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा, एशिया कप से भी…
नई दिल्ली. बांग्लादेश के ओपनर बैटर तमीम इकबाल ने कुछ दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. लेकिन देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने दोबारा वापसी की और बांग्लादेश के लिए खेला. अब कुछ दिनों बाद उन्होंने एक बार फिर से चौंकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल, तमीम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है और एशिया कप 2023 से भी अपना नाम वापस ले लिया है.
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” आपको पता होगा कि मेरी जलाल युनूस (बांग्लादेश के क्रिकेट ऑपरेटर) और नजमुल हसन( क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) से बातचीत हुई. हमने इस बारे में काफी देर तक चर्चा की. मैंने फैसला कर लिया है. मैं एशिया कप से अपना नाम वापस ले रहा हूं और कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने इस बारे में पीएम से भी बात कर ली है. उन्होंने मेरी बात मान ली है.