दूसरे वनडे में नहीं चला तो हुआ ट्रोल, अब भारत के चहेते ने की फॉर्म में वापसी, वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका!
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच तीसरा वनडे त्रिनिदाद में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन जीत दर्ज की. पिछले मैच में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन का भी इस मैच में बल्ला चला. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. सैमसन कुल 51 रन बनाए. संजू ने इस शानदार पारी के बाद वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल होने की दावेदारी पेश कर दी है.
ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद संजू सैमसन बैटिंग करने उतरे. 41 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 51 रन बनाए. संजू ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके जड़े. संजू सैमसन के अलावा इस मैच में ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने भी अर्धशतक जड़ा. मुकेश कुमार ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके.