खेल

इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज जीत से कम नहीं, सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा, स्टोक्स को पूर्व दिग्गज ने बताया नंबर-1

इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज जीत से कम नहीं, सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा, स्टोक्स को पूर्व दिग्गज ने बताया नंबर-1
  • PublishedAugust 1, 2023

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में बेहतरीन वापसी की. पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद कहा जा रहा था कि कंगारू टीम सीरीज जीत लेगी. बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने उम्मीद के मुताबकि स्टोक्स की अगुआई में पलटवार किया और तीसरा टेस्ट जीत लिया. इंग्लिश टीम चौथा टेस्ट भी जीतने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन बारिश के कारण अंतिम दिन का खेल नहीं हो सका. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर से सीरीज हारने का खतरा टल गया. इसी के साथ उसने एशेज सीरीज ट्रॉफी भी अपने पास सुरक्षित कर ली. अंतिम मैच के रिजल्ट पर उसका फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि टीम ने अंतिम सीरीज जीती थी. ऐसे में सीरीज के बराबर रहने पर भी ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को ही मिलती.

बेन स्टोक्स और इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम ने 5वां टेस्ट अंतिम दिन 49 रनों से जीता. इस तरह से सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि स्टोक्स इंग्लैंड के नंबर-1 कप्तानों में से एक हैं. उनकी अगुआई में टीम ने एशेज सीरीज लगभग जीत ही ली. एशेज के इतिहास की बात करें, तो सिर्फ तीसरी बार सीरीज 2-2 से बराबर हुई है. स्टोक्स ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.