आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह को मिली टीम की कमान
बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए सोमवार शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। तीन टी20 मैचों की इस श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। यही नहीं उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त के बीच तीन टी20 मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। जहां एक ओर भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज चल रही है। वहीं भारत 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड के साथ तीन टी20 मैच खेलेगा। आयरलैंड के साथ मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान
बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए सोमवार शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। तीन टी20 मैचों की इस श्रृंखला के लिए जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। यही नहीं उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त के बीच तीन टी20 मैच खेलेगी।
इन्हें दिया गया मौका
भारत की नियमित टी20 टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मो. सिराज को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शामिल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई को आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी मौका दिया गया है।
गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी
हालांकि इस दौरे की सबसे महत्वपूर्ण बात जसप्रीत बुमराह की वापसी है। उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2022 में खेला था। वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। वहीं कमर की चोट की वजह से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।