IPL में 3 साल से हाथ खाली, पर अमेरिका में बजा MI का डंका, पहली बार में बनीं चैंपियन, कप्तान बना ‘सिक्सर किंग’
नई दिल्ली. निकोलस पूरन की शतकीय पारी के दम पर MI न्यूयॉर्क ने फाइनल में सिएटल ओर्कास को हराकर मेजर लीग क्रिकेट के ओपनिंग सीजन का खिताब जीत लिया. फाइनल में MI की टीम को 184 रन का टारगेट मिला था, जिसके MI न्यूयॉर्क ने आसानी से हासिल कर लिया. बता दें कि MI न्यूयॉर्क आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ही टीम है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हाथ 3 साल से खाली थे लेकिन MI न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में ही खिताब जीत लिया.
मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में MI न्यूयॉर्क को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला था. इसका पीछा करने उतरी MI की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तीसरी ही गेंद पर ओपनर स्टीवन टेलर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. तीसरे नंबर पर कप्तान निकोलस पूरन बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने मैच का रुख ही पलट दिया. पूरन ने पहले शयान जहांगीर और डेवाल्ड ब्रेविस के साथ साझेदारी की. उन्होंने महज 16 गेंद में मेजर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक ठोक डाला. इस दौरान पूरन ने 6 छक्के ठोके और तीन चौके मारे थे.