खेल

54 साल के हुए दुनिया के सबसे चुस्त फील्डर, करियर में ठोके 8000 से भी ज्यादा रन, संन्यास के बाद की बैंक में नौकरी

54 साल के हुए दुनिया के सबसे चुस्त फील्डर, करियर में ठोके 8000 से भी ज्यादा रन, संन्यास के बाद की बैंक में नौकरी
  • PublishedJuly 27, 2023

नई दिल्ली. क्रिकेट सिर्फ बैट और बॉल का खेल नहीं है. आप चाहे मैदान पर कितने भी छक्के चौके लगा रहे हो लेकिन आप फील्डिंग में चुस्त नहीं हैं तो यह टीम के लिए एक समस्या है. आज हम इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो आज 27 जुलाई को अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं

जॉन्टी रोड्स साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1992 में खेल था. यह एक वनडे मैच था. जॉन्टी को आज भी दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर कहा जाता है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 100 से भी ज्यादा कैच लेने का कारनामा किया है.