खेल

जिम्बॉब्वे का सिकंदर फिर बना ‘बाजीगर’, 11 गेंद में ठोके 56 रन, पंजाब की हुई बल्ले-बल्ले

जिम्बॉब्वे का सिकंदर फिर बना ‘बाजीगर’, 11 गेंद में ठोके 56 रन, पंजाब की हुई बल्ले-बल्ले
  • PublishedJuly 26, 2023

नई दिल्ली. जिम्बॉब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के चर्चे हर दिन बूस्ट मोड की तरह तेज हो रहे हैं. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी है. अब एक बार फिर सिकंदर ने बल्ले से मैदान में चक्रवात ला दिया है. बदकिस्मती से उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, जिसकी भड़ास रजा जिम एफ्रो टी-10 लीग में निकाल रहे हैं. उन्होंने हरारे हरिकेंस के गेंदबाजों के परखच्चे ही उड़ा दिए और टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

सिकंदर रजा ने महज 15 गेंद में अपना अर्धशतक ठोक दिया. अभी तक इस टूर्नामेंट में इतनी कम गेंदो में किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी पूरी नहीं की है. रजा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे. हालांकि, अपने डेब्यू सीजन में वे अपने फुल अंदाज में बल्लेबाजी करते नहीं दिखे. उन्होंने एक मैच में ताबड़तोड़ 57 रन की पारी को अंजाम दिया था. लेकिन टी10 लीग में सिकंदर रजा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वह अविश्वसनीय है. रजा ने महज 21 गेंद में 70 रन ठोक दिए. जिसमें उन्होंने 56 रन केवल बाउंड्री से ही बटोर लिए. इस आतिशी पारी में रजा ने 6 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके ठोके.