हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, 18 टेस्ट पारियों के बाद ENG के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज, टॉप 12
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अपने छोटे से टेस्ट क्रिकेट करियर में ही अपनी टीम के लिए खास बन गए हैं. ब्रूक ने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के लिए कुल 11* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 18 पारियों में 64.06 की स्ट्राइक रेट से 1089 रन निकले हैं. ब्रूक के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार शतक और छह अर्द्धशतक दर्ज है.
इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने ब्रूक:
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 18 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी 18 टेस्ट पारियों के बाद 1089 रन बनाए हैं. उनके बाद पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का नाम आता है. स्ट्रॉस ने इस दौरान 971 रन बनाए थे.