अजब संयोग! टी20I में दो बैटर 99 पर आउट हुए, एक समान गेंदें खेलीं और बाउंड्री भी बराबर
नई दिल्ली. Dismissed for 99 in T20I: टी20 इंटरनेशनल को शुरू हुए 18 साल हो चुके हैं. पहला टी20I मैच फरवरी 2005 में 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था. टी20I के इतिहास में अब तक दो बैट्समैन-इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales)और डेनमार्क के हामिद शाह (Hamid Shah) 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं.हेल्स वर्ष 2012 में वेस्टइंडीज और ‘हेम’ शाह वर्ष 2022 में फिनलैंड के खिलाफ मैच में 99 के स्कोर पर आउट होकर शतक से वंचित हुए थे. आउट होने वाले इन दोनों बैटरों के साथ अजब संयोग जुड़ा हुआ है.
टी20 इंटरनेशनल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी इस पारी के दौरान एक समान गेंदें खेली थीं. यही नहीं, इन दोनों की ओर से लगाए गए चौकों और छक्कों की संख्या भी एक बराबर थी.मजे की बात यह है कि दोनों ने ओपनर की हैसियत से यह स्कोर बनाया था और इनकी टीमों ने मैच में जीत हासिल की थी.