SL vs PAK Test: पाकिस्तान के सउद शकील की शानदार पारी, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी भी
नई दिल्ली. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गॉल में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. पहली पारी में मेजबान श्रीलंका की ओर से बनाए गए 312 के स्कोर के जवाब में दूसरे दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय बाएं हाथ के बल्लेबाज सउद शकील (Saud Shakeel) 69 और आगा सलमान (Agha Salman) 61 रन बनाकर क्रीज पर थे. इस जोड़ी पर ही पाकिस्तान टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाने की अहम जिम्मेदारी है.
मैच के दूसरे दिन 27 साल के शकील ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. करियर का छठा टेस्ट खेल रहे शकील उन खास बैटरों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले छह मैच की किसी न किसी पारी में अर्धशतक जमाया है.ऐसा करने वाले वे दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं और उन्होंने सुनील गावस्कर, बासिल बुचर, सईद अहमद और बर्ट सटक्लिप के रिकॉर्ड की बराबरी की है. शकील उस समय बैटिंग करने आए थे जब पाकिस्तान टीम 67 रन पर तीन विकेट गंवाते हुए संघर्ष कर रही थी.