प्रमुख खबरें

17-18 जुलाई को गांधीनगर में G20 FMCBG की तीसरी बैठक

17-18 जुलाई को गांधीनगर में G20 FMCBG की तीसरी बैठक
  • PublishedJuly 14, 2023

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 17 और 18 जुलाई को एफएमसीबीजी की बैठक होगी। इससे पहले आज 14 और कल 15 जुलाई को गांधीनगर में G20 वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत की अध्यक्षता के तहत G20 वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 17 और 18 जुलाई को होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता करेंगे।

कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 17 और 18 जुलाई को एफएमसीबीजी की बैठक होगी। इससे पहले आज 14 और कल 15 जुलाई को गांधीनगर में G20 वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

FMCBG की बैठक में 19 देश और EU के 66 प्रतिनिधि होंगे शामिल

ये बैठकें भारत की अध्यक्षता वाले G20 में आयोजित की जा रही हैं। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली एफएमसीबीजी की बैठक में 19 देश और यूरोपीय संघ (ईयू) के 66 प्रतिनिधि शामिल होंगे। तीसरे G20 एफएमसीबीजी का उद्देश्य G20 वित्त ट्रैक के परिणामों की समीक्षा करना और आगे बढ़ने के लिए मंत्रियों और राज्यपालों से मार्गदर्शन प्राप्त करना है।

गोवा में हुई IFWG बैठक के बिंदुओं को FMCBG बैठक में रखा जाएगा

ज्ञात हो, इससे पहले G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप (आईएफएडब्लूजी) की तीसरी बैठक गोवा में 7 जून 2023 को सम्पन्न हुई थी। उस बैठक में हुई चर्चाओं से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह के रचनात्मक बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया, जिसे G20 सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और प्रमुख बैंकों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा जो 17 और 18 जुलाई, 2023 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित होने जा रही है।