धोनी और पंड्या के साथी अमेरिका में गरजे, खेली ताबड़तोड़ पारी, पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे नाइट राइडर्स पस्त
नई दिल्ली. अमेरिका में पहली बार फ्रेंचाइजी टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 14 जुलाई से हुई. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स को 69 रन से बड़ी शिकस्त दी. मैच में डेवॉन काॅनवे और डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़ा. आईपीएल की बात करें, तो न्यूजीलैंड के कॉनवे एमएस धोनी की टीम सीएसके से तो मिलर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से खेलते हैं. सुपर किंग्स ने मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में लॉस एंजिलिस की टीम 112 रन बनाकर सिमट गई.
मेजर लीग क्रिकेट की बात करें, तो इमसें आईपीएल की 4 फ्रेंचाइजी अपनी टीमें उतार रही हैं. सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स के अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिल्स की टीमें भी अमेरिका में खेलती हुई दिखेंगी. मैच में सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने 37 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 7 चौका और एक छक्का जड़ा. हालांकि कप्तान फाफ डुप्लेसी कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर आउट हुए.