खेल

IPL से डरा इंग्लैंड! एशेज के स्टार को दे सकता है करोड़ों का ऑफर, दिग्गज ठुकरा चुका है कॉन्ट्रैक्ट

IPL से डरा इंग्लैंड! एशेज के स्टार को दे सकता है करोड़ों का ऑफर, दिग्गज ठुकरा चुका है कॉन्ट्रैक्ट
  • PublishedJuly 12, 2023

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की बात करें, तो लगभग 2 महीने टी20 लीग में खेलने पर खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिल जाते हैं. इस कारण दुनिया के कई खिलाड़ी अब देश के लिए ना खेलकर दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे हैं. अमेरिका में भी नई टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से शुरू हो रही है. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें उतर रही हैं. इसमें 4 आईपीएल टीमें भी हैं. अपने स्टार खिलाड़ियों को टी20 लीग में खेलने से रोकने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है. वो युवा स्टार हैरी ब्रुक को कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट दे सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो ब्रुक मल्टी ईयर का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

आईपीएल 2023 की बात करें, तो हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने एक शतक जरूर ठोका था, लेकिन ओवरऑल उनका प्रदर्शन खराब रहा था. टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. डेली मेल की खबर के अनुसार, ब्रुक को इंग्लिश बोर्ड लंबा करार देने की तैयारी कर रहा है. 24 साल के ब्रुक ने एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में अहम पारी खेली. दूसरी पारी में ब्रुक ने 75 रन बनाए थे. इस कारण टीम 251 रन का बड़ा लक्ष्य पीछा करने में सफल रही थी. हालांकि इंग्लिश टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है.