खेल

गुरबाज-जादरान के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई अफगान टीम, लास्ट के बैटरों ने मोबाइल नंबर की तरह बनाए रन

गुरबाज-जादरान के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई अफगान टीम, लास्ट के बैटरों ने मोबाइल नंबर की तरह बनाए रन
  • PublishedJuly 8, 2023

नई दिल्ली. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. इसन मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज और जादरान ने अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. मेहमान टीम के इस उम्दा शुरुआत को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि टीम 400 रन के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. नतीजा यह रहा कि जहां टीम 400 के आंकड़े को पार करती हुई नजर आ रही थी. वहीं पूरी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी.

गुरबाज और जादरान के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी:

चटगांव में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान जबर्दस्त लय में नजर आए. दोनों ही बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. गुरबाज ने जहां 125 गेदों का सामना करते हुए 116.00 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए. वहीं जादरान ने 119 गेद में 84.03 की स्ट्राइक रेट से 100 रन का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों की बीच पहले विकेट लिए 36.1 ओवरों में 256 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई.