प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ को PM ने दिए 10 बड़ी परियोजनाओं के तोहफे, कहा- आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा होगी शुरू

छत्तीसगढ़ को PM ने दिए 10 बड़ी परियोजनाओं के तोहफे, कहा- आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा होगी शुरू
  • PublishedJuly 7, 2023

पीएम मोदी ने कहा, आज छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हैं। भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को करीब 7,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से ‘सड़क और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने’ और ‘बुनियादी ढांचे के विकास’ से जुड़ी हैं। इनमें रायपुर-धनबाद और रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। समारोह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।

बीते नौ साल में आदिवासी क्षेत्रों में हुआ विकास

उन्होंने कहा, आज छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हैं। भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज सम्पदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात ये कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ में भी नजर आता है आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

पीएम मोदी ने कहा, भारत में सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए। इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार-कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास। उन्होंने कहा- आज भारत में किस तरह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है, यहां छत्तीसगढ़ में भी नजर आता है।

रोजगार के नए अवसर भी हो रहे पैदा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार ने रेल, सड़क और दूरसंचार सहित सभी प्रकार की कनेक्टिविटी के लिए अभूतपूर्व काम किया है। इससे विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। पीएम ने साइंस कॉलेज ग्राउंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को आज 7,000 करोड़ से अधिक का उपहार मिला। यह उपहार राज्य के लोगों के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में विकास हुआ है। रेल, रोड, टेलीकॉम पर छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार ने काम किया। नौ साल पहले छत्तीसगढ़ के 20 प्रतिशत गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज अब यह घटकर 6 प्रतिशत हो गई है, इस पर भी काम हो रहा है।

माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ को मिला अधिक पैसा

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में आधुनिक अधोसंरचना निर्माण हुआ। हमने छत्तीसगढ़ में 3,500 किलोमीटर की एनएच परियोजना शुरू की। रायपुर-धनबाद, रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से यहां की विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ को अधिक पैसा मिला। 2014 में प्रदेश को 1,300 करोड़ मिले थे, लेकिन 2020-21 तक बढ़कर 2,800 करोड़ रुपये रॉयल्टी मिलने लगी। डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास बढ़ा।

प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले

प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले। इनमें गरीबों के 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा किए गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक मदद दी गई है।

छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी भारत सरकार

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपये की मदद दी। मनरेगा में 25 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के 75 लाख लोगों को मदद की जा रही है। आयुष्मान कार्ड पूरे देश में कहीं भी मदद दिला सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी। बच्चों के लिए स्कूल, सड़क, पानी की व्यवस्था की गई है।

सरकार ने कनेक्टिविटी के लिए किया अभूतपूर्व काम

पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। भारत सरकार ऐसे क्षेत्रों में सड़क, रेल और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिन्होंने सदियों से अन्याय और असुविधा का सामना किया है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जो आकांक्षी जिले कभी पिछड़े कहे जाते थे, जहां हिंसा और अराजकता का बोलबाला था, आज भारत सरकार के नेतृत्व में उन जिलों में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। इन क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ-साथ किसानों और मजदूरों को भी लाभ मिल रहा है।

तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कोरबा स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, रायपुर-खरियार सड़क रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना और केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अंतागढ़ और रायपुर के बीच नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन करने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत 75 लाख कार्डों के वितरण का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे। ज्ञात हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 से 8 जुलाई के बीच चार राज्यों के दौरे पर हैं।