Ashes: बेयरस्टो विवाद..ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को सता रही परिवार की चिंता, इंग्लैंड के फैंस कर सकते हैं बदतमीजी
Ashes-2023: एशेज सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट के जॉनी बेयरस्टो आउट विवाद ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट रिश्तों में कड़वाहट घोल दी है. चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच इस सीरीज के दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने जिस तरह बेयरस्टो ((Jonny Bairstow)) के आउट किया था, उसे लेकर मेजबान टीम के फैंस में तीखी प्रतिक्रिया देखने में आई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को ‘चीटर’ करार देते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.
मेजबान टीम के फैंस के इस रुख ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की चिंता बढ़ा दी है. सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है.
सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से हेडिंग्ले में खेला जाना है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian team) ने खिलाड़ियों के परिवारजनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. अखबार The Australian की रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन, उग्र प्रशंसकों ने एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उन्हें स्टेडियम छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था.