खेल

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज से पहले फ्लॉप, टेस्ट टीम से हो चुके हैं बाहर, पृथ्वी शॉ का भी हाल बुरा

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज से पहले फ्लॉप, टेस्ट टीम से हो चुके हैं बाहर, पृथ्वी शॉ का भी हाल बुरा
  • PublishedJuly 5, 2023

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित हुई टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई. इसके बाद सूर्या को फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, लेकिन वे पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जाना तय है. उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली हुई है. दूसरी ओर पृथ्वी शॉ का भी हाल बुरा है. आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद यहां भी वे अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. दिलीप ट्रॉफी के एक सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन आमने-सामने हैं. पहले दिन लंच तक वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 63 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं.

मैच की बात करें, तो वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्रियांक और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे. दोनों टीम ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. इस दौरान पृथ्वी का कैच भी छूटा, लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. वे 54 गेंद पर 26 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार का शिकार हुए. पृथ्वी ने पारी में 4 चौके लगाए. पांचाल और पृथ्वी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इसके बाद पांचाल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.