पाकिस्तान वर्ल्ड कप पर जमाने जा रहा है कब्जा? दिग्गज की भविष्यवाणी आई सामने, बस यहां रहें तंदरुस्त
नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ चुका है. इसके साथी ही सभी टीमों ने प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भारतीय टीम को आस है कि वह 1983 एवं 2011 की तरह एक बार फिर से वर्ल्ड खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी. टीम इंडिया ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी उम्मीद है कि वह 1992 की तरह करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती है.
मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम वाइट बॉल क्रिकेट में सराहनीय प्रदर्शन भी कर रही है. टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आईसीसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान विश्व कप 2023 को लेकर हुई चर्चा पर बड़ा बयान दिया है. उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सकती है. बशर्ते उनके खिलाड़ी अपनी फॉर्म और फिटनेस को सही रखते हैं तब.
बातचीत के दौरान उन्होंने आईसीसी को बताया कि पाक टीम की कमान बल्लेबाजी रैकिंग में नंबर वन पर चल रहे बाबर आजम के हाथ में है. इसके अलावा टीम में मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक और फखर जमान जैसे बल्लेबाज भी हैं, जो टीम को को मजबूती प्रदान करते हैं. वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी हिट साबित हो रही है.