डॉ. मनसुख मांडविया ने सात प्रभावित राज्यों में चल रही लू एवं गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि “प्रभावी आपदा प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन सहयोगपूर्ण कार्य है; निश्चित रूप से समन्वित कार्रवाई के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि लू के कारण किसी की मौत न हो।” डॉ. मनसुख मांडविया ने आज गर्मी से संबंधित बीमारियों का प्रबंधन करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और भीषण गर्मी का सामना कर रहे सात राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के स्वास्थ्य मंत्रियों, राज्य आपदा प्रबंधन मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों एवं सूचना आयुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय भी उपस्थित रहे जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए।