केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में CREDAI गार्डन-पीपुल्स पार्क का उद्घाटन किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर आज अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में सम्मिलित हुए और महाप्रभु का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपने ट्वीट में गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा आस्था व भक्ति का अलौकिक समागम है। हर वर्ष यहाँ भगवान के दर्शन की अनुभूति दिव्य व अविस्मरणीय होती है। महाप्रभु सभी पर कृपा बनायें रखें। जय जगन्नाथ।
श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन भी किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) द्वारा न्यू राणीप में नवनिर्मित पार्क, चाँदलोडिया में 67 करोड़ रुपये की लागत से AMC व रेलवे द्वारा नवनिर्मित जगतपुर रेलवे फ्लाईओवर और CREDAI गार्डन में पीपल्स पार्क का उद्घाटन किया। श्री शाह ने बावला में त्रिमूर्ति हॉस्पिटल का भूमिपूजन भी किया।
CREDAI गार्डन-पीपल्स पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि CREDAI ने 12 हजार वर्ग मीटर में लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से पीपल्स पार्क का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि CREDAI ने पर्यावरण के साथ-साथ मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग और गरीब बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस सुंदर स्थल को बनाया है। आज बढती हुई शहरीकरण की प्रक्रिया में सामान्य नागरिक के लिए बगीचा एक बहुत अच्छी और आरामदायक जगह है।