खेल

डेब्‍यू टेस्‍ट में 16 विकेट लेकर मचाया था तहलका, स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम पर है एक और दमदार रिकॉर्ड

डेब्‍यू टेस्‍ट में 16 विकेट लेकर मचाया था तहलका, स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम पर है एक और दमदार रिकॉर्ड
  • PublishedJune 20, 2023

नई दिल्‍ली. नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani) ऐसे दुर्भाग्‍यशाली क्रिकेटर रहे,जिनका करियर स्पिन गेंदबाजी की कला में महारत हासिल होने के बावजूद बहुत लंबा नहीं चल सका. 1988 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ चेन्‍नई में डेब्‍यू करने वाले हिरवानी ने पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में 8-8 विकेट विकेट लिए थे. टेस्‍ट डेब्‍यू में 136 रन देकर 16 विकेट लेने का ‘हीरू’ का यह रिकॉर्ड 34 साल बाद भी नहीं टूट सका है और लगता नहीं कि भविष्‍य में कभी टूट पाएगा. जनवरी 1988 में खेले गए इस टेस्‍ट में दाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर हिरवानी ने पहली पारी में 18.3 ओवर्स में 61 रन देकर 8 और दूसरी पारी में 15.2 ओवर्स में 75 रन देकर 8 विकेट लिए थे. उनकी इस करिश्‍माई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह टेस्‍ट मैच चौथे दिन ही 255 रन के बड़े अंतर से जीता था.

बता दें, हिरवानी ने जिस वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाफ दोनों पारियों में 8-8 विकेट लेने का करिश्‍मा किया था, वह साधारण नहीं थी. इस टीम में डेसमंड हैंस, फिल सिमंस, रिची रिचर्ड्सन, विव रिचर्ड्स, गस लोगी, कार्ल हूर और जैफ डुजोन जैसे दिग्‍गज शामिल थे.