सचिन तेंदुलकर के नाम ODI में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड जो वे याद नहीं रखना चाहेंगे
नई दिल्ली. भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी बैटिंग से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों के दिलों पर राज करते थे. टेस्ट और वनडे में उन्होंने जितने रिकॉर्ड बनाए,शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज ने बनाए हों. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो इसमें सबसे अधिक शतक और सबसे अधिक रन मास्टर ब्लास्टर के नाम पर हैं लेकिन इस फॉर्मेट में दो रिकॉर्ड ऐसे हैं जो वे शायद कभी याद नहीं करना चाहेंगे. वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक बार 0 पर आउट होने और सबसे ज्यादा बार 90 रन से 99 रन के बीच आउट या नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड सचिन के नाम पर है.
भारत के सबसे अधिक बार 0 पर आउट होने वाले बैटर
वनडे में सचिन 20 बार’डक’ पर आउट हुए हैं. वैसे यह माना जा सकता है कि 400 से अधिक वनडे खेलने के कारण उनके नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए जिसमें 49 शतक शामिल हैं. हालांकि इस दौरान वे 20 बार शून्य पर आउट भी हुए. जवागल श्रीनाथ 19 शून्य के साथ इस सूची में दूसरे और अनिल कुंबले व युवराज सिंह 18 शून्य के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. वैसे, ओवरआल वनडे में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम पर है जो 1989 से 2011 तक चले अपने 445 मैचों के करियर के दौरान 34 बार 0 पर आउट हुए थे. वनडे में नाइंटीज के स्कोर के मामले में दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर है जिन्होंने 9 बार 90 से 99 रन बीच का स्कोर बनाया है.