खेल

Ashes 2023: इंग्‍लैंड को ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज का खौफ, जहां है पहला टेस्‍ट, वहीं 4 साल पहले मचाई थी ‘धूम’

Ashes 2023: इंग्‍लैंड को ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज का खौफ, जहां है पहला टेस्‍ट, वहीं 4 साल पहले मचाई थी ‘धूम’
  • PublishedJune 15, 2023

नई दिल्‍ली. Ashes-2023: परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज-2023 की शुरुआत शुक्रवार, 16 जून से हो रही है. सीरीज का पहला टेस्‍ट शुक्रवार से एजबेस्‍टन (Edgbaston) मैदान पर होगा. ऑस्‍ट्रेलिया के एक बल्‍लेबाज का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और अगर उसका बैट चला तो इंग्‍लैंड की शुरुआत बिगड़ना तय है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसने आखिरी बार इंग्‍लैंड में एशेज सीरीज वर्ष 2029 में खेली थी तब पांच मैचों में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था.

संयोग देखिए, एशेज का पहला मैच 2019 में भी एजबेस्‍टन में खेला गया था और ऑस्‍ट्रेलिया ने इसे 251 रनों के बड़े अंतर से जीता था.खास बात यह है कि पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने यह जीत हासिल की थी. ऐसे में इंग्‍लैंड की कोशिश यही होगी कि इस बार उसकी शुरुआत हार के साथ न हो.ऐसे में बेन स्‍टोक्‍स की टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के उस बैटर पर खास तौर पर लगाम कसनी होगी जिसने पिछली बार उसे हार के लिए मजबूर किया था. ऑस्‍ट्रेलियाई बैटर स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith)ने एजबेस्‍टन में 2019 में हुए टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे.