WTC Final: अजिंक्य रहाणे ने कमिंस के चेहरे से छीनी खुशी, अंपायर ने दिया आउट, फिर बैटर पर मुस्कुराई तकदीर
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के 2 दिन उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. गेंदबाजी के लिहाज से रोहित ब्रिगेड ने शुरुआत शानदार की. लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जिम्मेदारी आई बैटर्स पर तो रोहित और गिल की जोड़ी फेल नजर आई. वहीं, इन फॉर्म विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का भी जादू नहीं चला. जिसके बाद सभी की नजरें क्रीज पर डटे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर टिकी थी. उन्होंने मिनटों में पैट कमिंस के चेहरे से खुशी छीन ली.
18 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अपना डंका बजाया था. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज से सभी को हैरान कर दिया. जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्च चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह मिल गई. अब फाइनल में भी अजिंक्य रहाणे पर तकदीर मुस्कुराती नजर आ रही है. अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक शानदार डिलीवरी की, जिससे वह मात खा गए. वहीं, अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी. जिसके बाद कप्तान सहित टीम के सभी खिलाड़ी उछल पड़े. लेकिन इन खुशियों पर पानी तब फिरा जब अजिंक्य ने रिव्यू के लिए इशारा किया.