बाबर आजम को मिला विराट का स्थान, 11 प्लयर्स की लिस्ट में नहीं रन मशीन का नाम, 3 भारतीय हैं शामिलबाबर आजम को मिला विराट का स्थान, 11 प्लयर्स की लिस्ट में नहीं रन मशीन का नाम, 3 भारतीय हैं शामिल
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli), एक ऐसा नाम जिसका मॉडर्न क्रिकेट में खूब डंका बजता है. विराट ने करियर की शुरुआत से ही शतकों की ऐसी बारिश की, कि अब दुनिया का कोई बैटर उनके आस-पास भी नहीं है. अपनी बैटिंग से कोहली ने अपनी किस्मत को मात दी है. लेकिन साल 2022 से पहले विराट को किस्मत की मार मिली. 3 साल तक शतकवीर के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली. नतीजा यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट कोहली का नाम नहीं है. हालांकि, अब एक बार फिर विराट कोहली शतकों में डील करते नजर आ रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डब्लूटीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है, जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं है. चुनी गई प्लेइंग इलेवन में ओपनर्स के रूप में उस्मान ख्वाजा और करुणारत्ने का नाम है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बाबर आजम का नाम है. बाबर ने 2021 के 2023 के बीच 14 मैच में 1500 रन बनाए. वहीं, नंबर 4 पर जो रूट को जगह मिली है जिन्होंने 22 मैच में 1915 रन ठोके हैं. इसके बाद आते हैं आक्रामक बैटर ट्रेविस हेड, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई.