खेल

श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत, वनडे सीरीज बराबर, मेहमानों को 200 रन के पड़े लाले

श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत, वनडे सीरीज बराबर, मेहमानों को 200 रन के पड़े लाले
  • PublishedJune 5, 2023

नई दिल्ली. श्रीलंका ने अफगानिस्तान (SL vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दमदार वापसी की है. सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में मेजबान टीम ने मेहमान अफगानिस्तान को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया. नतीजतन अफगानिस्तान की टीम हंबनटोटा में खेले गए मैच में 200 रन भी नहीं बना सकी. श्रीलंका ने धनंजय डिसिल्वा और वानिंदु हसरंगा के हरफनमौला खेल के दम पर दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 132 रन से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.
डिसिल्वा (24 गेंद में नाबाद 29) और हसरंगा (12 गेंद में नाबाद 29) ने ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अपनी फिरकी में फंसा कर अफगानिस्तान के 3 -3 विकेट चटकाए. श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (78) और दिमुथ करुणारत्ने (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने विकेट पर 323 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 42.1 ओवर में 191 रन पर समेट दिया.