Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें

नेपाल के PM प्रचंड आज MP के दौरे पर, उज्जैन में महाकाल के करेंगे दर्शन

नेपाल के PM प्रचंड आज MP के दौरे पर, उज्जैन में महाकाल के करेंगे दर्शन
  • PublishedJune 2, 2023

आज शुक्रवार के दिन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ इंदौर पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। वहां से दर्शन करने के बाद वे इंदौर जाएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज (शुक्रवार) 2 जून 2023 को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ नेपाल के मंत्रियों का दल भी मौजूद रहेगा। प्रचंड आज उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा वे इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखेंगे।

PM मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं

याद हो, बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड को उनकी उज्जैन और इंदौर यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी थी। वहीं आज शुक्रवार के दिन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ इंदौर पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। वहां से दर्शन करने के बाद वे इंदौर जाएंगे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे।

इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखने जाएंगे नेपाल के पीएम

केवल इतना ही नहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखने जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाना जाता है। दरअसल, इंदौर को यह स्थान कचरा प्रबंधन के अपने सफल प्रयासों से प्राप्त हुआ है।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का करेंगे भ्रमण

इस कड़ी में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड शाम करीब पौने पांच बजे देवगुराड़िया के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस कचरा प्रबंधन) प्लांट का भ्रमण करेंगे। प्लांट भ्रमण के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री वेस्ट से बनाई गई परी नाम की मूर्ति के पास बैठकर जलपान भी करेंगे।

TCS और इंफोसिस इकोनामिक जोन का भी करेंगे भ्रमण

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इंदौर के होटल मैरियट में आज रात्रि भोज दिया जाएगा। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, उनके मंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अगले दिन शनिवार को सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस इकोनामिक जोन का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:15 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

नेपाल के पीएम के साथ दल में रहेंगे ये लोग

नेपाल के पीएम प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकर दास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आएंगे।

ज्ञात हो, इससे पहले गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की थी।