मंत्रालय ने श्रवणबाधितों के लिए आईडीसीए टीआर-नेशन के एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय श्रवणबाधित क्रिकेट टीम के विजेताओं को सम्मानित किया
आज 1 जून, 2023 को दिव्यांगजनों के अधिकारिता विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने दिल्ली के सीजीओ काम्पलेक्स में पंडित दीन दयाल अंत्योदय विभाग के सम्मेलन कक्ष में श्रवणबाधितों के लिए आईडीसीए टीआर-नेशन के वन डे, 2023 की विजेता टीम को सम्मानित किया। यह अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 29 अप्रैल और 5 मई के बीच आयोजित किया गया था और मर्लिन राइज, स्पोर्ट्स सिटी, क्लब पवेलियन क्रिकेट ग्राउंड, राजारहाट, कोलकाता में इसका सफल समापन हुआ। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड 166 रनों से बांग्लादेश की श्रवणबाधित टीम को हराकर आईडीसीए टीआर-नेशन एकदिवसीय मैच 2023 जीता।
इस अवसर पर दिव्यागंजनों के अधिकारिता विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने कोच और अध्यक्ष आईडीसीए सहित टीम के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने टीम के प्रत्येक सदस्य से उनकी पृष्ठभूमि, रोजगार की स्थिति आदि जानने के लिए बातचीत की। उन्होंने कतर में होने वाले श्रवणबाधित आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में टीम की जीत की कामना की।
आईडीसीए की संरक्षक सुश्री रीना जैन मल्होत्रा ने जानकारी दी कि आईडीसीए का गठन 2020 में किया गया था और सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत किया गया था, जिसका एकमात्र उद्देश्य देश के श्रवणबाधित एथलीटों के बीच क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देना और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय स्तर पर अपने संबंधित राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय श्रवणबाधित क्रिकेट संघ (आईडीसीए) भारत में श्रवणबाधित क्रिकेट के लिए एक शासी निकाय है और डीआईसीसी (श्रवणबाधित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का सदस्य है जो विश्व स्तर पर बधिर क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करता है।