एमएस धोनी को क्या हुआ? टेस्ट के लिए जाना होगा कोकिलाबेन अस्पताल, 5वीं बार सीएसके को बनाया चैंपियन
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में 5वीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. टीम एक जहां खिताब जी का जश्न मना रही है वहीं दूसरी ओर धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. माही को घुटने में परेशानी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कई टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है. धोनी टेस्ट के लिए कोकिलाबेन अस्तपाल जा सकते हैं. सीएसके ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया. 41 साल के धोनी आईपीएल में 2023 चोट से जूझते रहे.
Ads by
आईपीएल के सफलतम कप्तानों में शुमार धोनी को आईपीएल के इस सीजन में पूरे टूर्नामेंट में घुटने पर पट्टी के साथ देखा गया. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी के घुटने में समस्या की बात कही थी. फ्लेमिंग का कहना था कि घुटने में परेशानी के कारण धोनी को बीच के ओवरों में बैटिंग के लिए नहीं उतरा गया. फ्रेंचाइजी माही को आखिरी के ओवरों में बैटिंग के लिए उतार रही थी. ऐसे में कुछ दिन में धोनी के कोकिलाबेन अस्पताल जाने की उम्मीद है. जहां वह कई टेस्ट से गुजर सकते हैं.