9 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी, गिल ने बनाया रिकॉर्ड, चीनी दार्शनिक की बात भी सच साबित की
नई दिल्ली. चीन में एक महान दार्शनिक हुए, नाम था लाओ त्से. लाओ ने अरसे पहले एक बात कही थी, जो आज भी उतनी ही असरदार है. लाओ का कहना था, मुश्किल काम तब करो, जब वे आसान हो. महान काम तब करो जब वे छोटे रूप में हों. आईपीएल 2023 में नए सुपर स्टार बनकर उभरे शुभमन गिल ने लाओ त्से का यह कोट भले ही न पढ़ा हो, लेकिन इसे अक्षरशः अपने क्रिकेट जीवन में उतार जरूर लिया है.आईपीएल के मौजूदा सीजन में 3 शतक जड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके शुभमन गिल ने क्रिकेट की पेचीदगियों को नन्ही उम्र में समझना शुरू कर दिया था. 23 साल के गिल ने खुद को साबित करने के लिए आज से 9 साल पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे. 2014 में 14 साल की उम्र में पंजाब के इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट एमएल मरकन ट्रॉफी में गिल ने ऐसा कारनामा किया कि कोच भविष्यवाणी करने पर मजबूर हो गए.