Close

Recent Posts

खेल

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज को मिला ‘पेशावर रिक्‍शा’ और ‘गुलडोजर’ का निकनेम, बताई वजह..

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज को मिला ‘पेशावर रिक्‍शा’ और ‘गुलडोजर’ का निकनेम, बताई वजह..
  • PublishedMay 24, 2023

नई दिल्‍ली. क्रिकेट के मैदान पर आमतौर पर प्‍लेयर्स को उनके निकनेम से ही बुलाया जाता है. भारतीय प्‍लेयर्स की बात करें, तो महान सुनील गावस्‍कर को ‘सनी’, विश्‍वनाथ को ‘विशी’, कपिल देव को ‘कैप्‍स’ और अनिल कुंबले को ‘जंबो’ कहकर पुकारा जाता था. मौजूदा प्‍लेयर्स में विराट कोहली को ‘चीकू’, रोहित शर्मा को’हिटमैन’, जसप्रीत बुमराह को ‘जस्‍सी’, रवींद्र जडेजा को ‘जड्डू’ और ‘सर जडेजा’ तथा आर. अश्विन को ‘ऐश’ का संबोधन मिला है.

पाकिस्‍तान के प्‍लेयर्स की बात करें तो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को ‘लाला’, इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को ‘इंजी’ और ‘आलू’, मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez)को ‘प्रोफेसर’, वकार यूनुस को ‘बुरेवाला एक्‍सप्रेस’और शोएब अख्‍तर को गेंदों की रफ्तार के कारण ‘रावलपिंडी एक्‍सप्रेस’ कहा जाता था.