खेल

IPL: भुवनेश्‍वर ने हासिल की वो उपलब्धि, जो कुंबले-हरभजन-जहीर भी नहीं कर पाए

IPL: भुवनेश्‍वर ने हासिल की वो उपलब्धि, जो कुंबले-हरभजन-जहीर भी नहीं कर पाए
  • PublishedMay 16, 2023

नई दिल्‍ली. भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गिनती एक समय शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती थी.गेंदबाजी में विविधता के कारण वे ज्‍यादातर मौकों पर न सिर्फ बेहद किफायती साबित होते थे बल्कि महत्‍वपूर्ण मौकों पर विकेट भी हासिल करते थे. मेरठ के भुवी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में दो बार पर्पल कैप पर भी कब्‍जा जमा चुके हैं. 2016 और 2017 में उन्‍होंने यह गौरव हासिल किया था लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी मारक क्षमता में कमी आती गई.

IPL-2023 में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के खराब प्रदर्शन का बहुत कुछ कारण बल्‍लेबाजों के साथ-साथ भुवी की अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट के औसत से नीचे के प्रदर्शन को भी जाता है. वैसे, सोमवार के अहमदाबाद में हुए मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ भुवनेश्‍वर ने देर से ही सही, अपनी पुरानी चमक दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद SRH को मैच में 34 रन की हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किए
भुवनेश्‍वर ने GT के खिलाफ मैच अपने चार ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन के कारण ही एक समय 200 के पार जाती नजर आ रही हार्दिक पंड्या की टीम के कदम 188 रन तक पहुंचते-पहुंचते रुक गए. इस मैच के दौरान भुवी ने दो अहम उपलब्धियां अपने नाम की. आईपीएल में भुवनेश्‍वर ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं और ऐसा करने वाले वे केवल तीसरे गेंदबाज हैं. आईपीएल में यह ऐसा कमाल का प्रदर्शन है, जो अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं. भुवनेश्‍वर से पहले सिर्फ जेम्‍स फॉकनर (James Faulkner) और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

इस सीजन में भुवी के अलावा वुड ने ही लिए हैं 5 विकेट
भुवनेश्‍वर की बात करें तो इससे पहले 2017 में उन्‍होंने पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे. आईपीएल-2023 में भुवनेश्‍वर पारी में 5 विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले 1 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड (Mark Wood) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.आईपीएल के इस सीजन में भुवनेश्‍वर ने अब तक 12 मैचों में 25.07 के औसत से 14 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.16 और स्‍ट्राइक रेट 18.4 का रहा है. आईपीएल में पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले भुवनेश्‍वर ने अब तक 158 मैचों में 25.72 के औसत से 168 विकेट हासिल किए हैं. पारी में दो बार वे चार और दो ही बार पांच विकेट ले चुके हैं.