खेल

डबडबाई आंखें, रुंधा गला… इमोशनल हुए यशस्वी जायसवाल, 47 गेंद में 98 रन बनाने के बाद मुंह से नहीं निकले शब्द

डबडबाई आंखें, रुंधा गला… इमोशनल हुए यशस्वी जायसवाल, 47 गेंद में 98 रन बनाने के बाद मुंह से नहीं निकले शब्द
  • PublishedMay 12, 2023

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल के चार विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान

कोलकाता: आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स पर नौ विकेट से जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहे हैं। केकेआर के आठ विकेट पर 149 रन के जवाब में रॉयल्स ने 41 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। जायसवाल ने 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए, उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है।

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं। मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिए तैयारी और सोच महत्वपूर्ण है। मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं। यही मेरा लक्ष्य है। मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था। शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। संजू भाई मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो। महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिल रहा है। आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है।

राजस्थान की ऐतिहासिक जीत
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13 . 1 ओवर में 151 रन बनाए। जायसवाल शतक से दो रन से चूक गए और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 29 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।