खेल

Women’s World Boxing Championships: निकहत-नीतू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, देश को मिल सकते हैं दो गोल्ड

Women’s World Boxing Championships: निकहत-नीतू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, देश को मिल सकते हैं दो गोल्ड
  • PublishedMarch 24, 2023

World Boxing Championships 2023: नई दिल्ली में चल रही महिला विश्व मुक्केबाजी में भारतीय महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच में कोलंबिया की इनग्रिड वैलेंसिया को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया. वहीं 22 साल की युवा महिला मुक्केबाज नीतू घंघास ने कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को सेमीफाइनल में मात देते हुए फाइनल में जगह को पक्का किया.

निकहत जरीन ने सेमीफाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली कोलंबिया की इनग्रिड वैलेंसिया के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा हुआ था. 50 किलोग्राम बार वर्ग के इस सेमीफाइनल मुकाबले में निकहत ने 5-0 के बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले में जगह को पक्का कर लिया.

वहीं नीतू घणघस ने भी अपने मुकाबले में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया जो निकहत की तरफ से देखने को मिला था. 48 किलोग्राम भार वर्ग के इस मैच में अलुआ बालिबेकुवा को 5-2 के अंतर से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया.

भारत  4 महिला मुक्केबाजों ने पक्के किए पदक

महिला विश्व मुक्केबाजी में निकहत और नीतू के अलावा लवलीना और स्वीटी ने भी अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जिसके बाद अब भारत की झोली में कम से कम 4 पदक पक्के हो चुके हैं. लवलीना ने 75 किलोग्राम भार वर्ग और स्वीटी बूरा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह को पक्का किया है. इसके अलावा भारत की साक्षी चौधरी को 52 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी से मात मिलने की वजह से वह बाहर हो गईं. वहीं 2022 की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की अमीना जिदानी से मात मिलने की वजह से उनका सफर भी समाप्त हो गया.