खेल

IND vs AUS: नाथन लियोन बने टीम इंडिया के लिए मुसीबत, अहमदाबाद की पिच को लेकर दुविधा में भारत

IND vs AUS: नाथन लियोन बने टीम इंडिया के लिए मुसीबत, अहमदाबाद की पिच को लेकर दुविधा में भारत
  • PublishedMarch 7, 2023

India Vs Autralia: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खतरा बने हुए हैं. अहमदाबाद टेस्ट में भी वह कंगारू टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

India vs Australia Ahemdabad Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के लिए भारत की सूखी हुई पिचें वरदान साबित हो रही हैं. यही वजह है कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह कंगारू टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने दिल्ली और इंदौर में खेले गए टेस्ट मैचों में विकेट लेने की झड़ी लगा दी. 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहा चौथा और अंतिम टेस्ट भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करना है तो उसे यह मुकाबला जीतना जरूरी है. वहीं नाथन लियोन भारत के लिए मुसीबत बने हुए हैं. उनकी सफलता ने अहमदाबाद टेस्ट के लिए पिच की तैयारी के मामले में भारत को दुविधा में डाल दिया है.

विटोरी ने की लियोन की तारीफ

टेस्ट श्रृंखला में शानदार बॉलिंग करने के लिए स्पिन कोच डेनियल विटोरी ने नाथन लियोन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट में हमने साइट स्पिन के बारे में बात की. क्योंकि लाल मिट्टी पर अधिक फायदा मिलता है. टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने वही किया. फिर हमें एहसास हुआ हमने अश्विन को ओवर द टॉप बॉलिंग करते हुए देखा. फिर हमने उनकी तरह बॉलिंग करने की कोशिश की. ऐसी बॉलिंग नाथ को सूट करती है. उन्हें शुरुआती परिणाम भी मिले. उनका असली कौशल निकलकर सामने आ रहा है. उन्हें आगे भी उसी शैली में बॉलिंग करने की जरूरत है.’

डेनियल विटोरी ने आगे कहा, ‘नाथन लियोन कभी-कभार ही खराब बॉल करते हैं. वह अपनी गेंदबाजी कौशल के कारण बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल होते हैं. आप सोचते हैं कि बल्लेबाज जानते हैं कि कौन गेंद आ रही है. लेकिन वे इससे निपट नहीं सकते. क्योंकि वह इतनी अच्छी बॉलिंग करते हैं इससे बल्लेबाजों को उनका सामना करना कठिन है. हमने उन्हें इंदौर टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखा.’

कंगारू टीम के सफल बॉलर

मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह इस सीरीज में 19 विकेट ले चुके हैं. 64 रन देकर 8 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी इस सफलता ने भारत को दुविधा में डाल दिया कि भारत अहमदाबाद की पिच कैसी तैयार की जाए. नाथन लियोन इस टेस्ट सीरीज में दो बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद टेस्ट में एक बार फिर अपने इस स्टार गेंदबाज से उम्मीद होगी. वहीं भारत के नजरिए से अगर देखा जाए तो उसे नाथन लियोन की काट ढूढ़ना जरूरी है.