खेल

IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है दूसरा टेस्ट, जानें इस मैदान के 10 दिलचस्प फैक्ट्स

IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है दूसरा टेस्ट, जानें इस मैदान के 10 दिलचस्प फैक्ट्स
  • PublishedFebruary 16, 2023

Delhi Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में हुए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हराया था. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है.

Arun Jaitley Stadium Test Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 34 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन सभी मैचों में एक टीम भारत की रही है. भारत ने इन 34 में से 13 मैच जीते हैं और 6 हारे हैं. बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम इस मैदान पर 7 मुकाबले खेल चुकी है, जहां उसे तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. जानें इस मैदान पर 10 अहम टेस्ट आंकड़े…

1. सर्वोच्च टीम स्कोर: वेस्टइंडीज ने फरवरी 1959 में भारत के खिलाफ यहां 8 विकेट खोकर 644 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
2. निम्नमत टीम स्कोर: भारतीय टीम नवंबर 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिसंबर 1959 में इस मैदान पर भारत को पारी और 127 रन से शिकस्त दी थी.
4. सबसे ज्यादा रन: दिल्ली के इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर के नाम 10 मैचों की 19 पारियों में 759 रन दर्ज हैं.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ यहां 243 रन की पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा शतक: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने यहां 8 मैचों की 12 पारियों में 4 शतक जड़े हैं.
7. सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने यहां 7 मैचों की 14 पारियों में 58 विकेट चटकाए हैं.
8. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: फरवरी 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट चटका दिए थे. इस दौरान उन्होंने महज 74 रन खर्च किए थे.
9. सबसे बड़ी साझेदारी: इस मैदान पर मुरली विजय और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी की थी.
10. सबसे ज्यादा मैच: यहां सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं. उन्होंन इस मैदान पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं.