केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज करनाल में हरियाणा सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज करनाल में हरियाणा सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक निर्णय लिया कि भारत सरकार एक कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाऊस बनाएगी जो सभी कृषि और हस्तकला उत्पादों को विश्व के बाज़ारों में भेजेगा। श्री शाह ने कहा कि उन्होंने उस समय अपील की थी कि राज्यों को भी अपने ऐसे एक्सपोर्ट हाऊस बनाने चाहिएं और उन एक्सपोर्ट हाऊस को भारत सरकार के एक्सपोर्ट हाऊस का सदस्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इतनी जल्दी इस काम को शुरू करके एक बहुत अच्छी शुरूआत की है।
श्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता के साथ जुड़े लोगों की लंबे समय से मांग थी कि देश में एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज़ादी के 75वें साल में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया और अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने कहा कि लगभग सवा साल के कार्यकाल में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने अनेक क्षेत्रों में नई शुरूआत की है। सबसे पहले पैक्स (PACS) को मज़बूत करने का काम शुरू किया गया, उनके लिए मॉडल बायलॉज़ बनाने की शुरूआत की और हाल ही में पैक्स को सीएससी (Common Service Centre) का काम करने की अनुमति दी गई है। अब ये पैक्स 20 प्रकार की अलग-अलग गतिविधियां कर पाएंगे।
देश के पहले सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा के करनाल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाऊस में टेस्टिंग, ब्रांडिंग, बैंक लिंकेज, लैटर ऑफ क्रेडिट से लेकर एक्सपोर्ट करने तक की सारी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हेफेड (HAFED) 650 करोड़ रूपए का एक्सपोर्ट कर चुकी है। श्री शाह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने हरियाणा डेयरी विकास संघ के तत्वाधान में एक सांझी पशुशाला स्थापित की है और पशु चारा, पशु चिकित्सा और वैक्सीनेशन आदि अनेक उपक्रम इसके साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इससे गरीब व्यक्ति पशुपालन के साथ तो जुड़ेगा ही, साथ ही पूरे गांव में स्वच्छता का वातावरण भी बनेगा और गोबर गैस भी बनाई जा सकेगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां एक सहकारी दुग्ध संयंत्र का भी उद्घाटन हुआ है जिसकी क्षमता 5 लाख लीटर दूध प्रतिदिन प्रोसेस करने की है और इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रूपए है। उन्होने कहा कि इससे बहुत सारे पशुपालकों को फायदा होगा। इसके अलावा 150 करोड़ रूपए की लागत से 90 हज़ार लीटर प्रतिदिन की क्षमता का इथेनॉल प्लांट भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल ब्लेंडिंग से हमारे देश का पेट्रोलियम उत्पादों का आयात भी कम होता है और इस जैविक ईंधन के कारण पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। श्री शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के समय इथेनॉल ब्लेंडिंग 1 प्रतिशत से भी कम था, जो आज बढ़कर 10 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है और 2025 तक इसे और बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे चीनी मिलों की आमदनी बढ़ेगी और एपीएमसी का वेस्ट और खराब धान उपयोग में आएगा जिससे देश के आयात बिल में भी भारी कटौती होगी।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता को फिर से प्रासंगिक और ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ की हड्डी बनाने के लिए जागरूकता लाना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए आज यहां इंटरनेट रेडियो ‘सहकारिता वाणी’ भी शुरू किया गया है। इसके माध्यम से सभी पैक्स और किसानों के लिए सारी सुविधाएं और सूचनाएं टिप्स पर उपलब्ध होंगी। श्री शाह ने कहा कि सहकारी समितियों के अलग अलग काम के लिए भारत सरकार के तत्वाधान में चल रहे एनसीडीसी ने आज हरियाणा को 10 हज़ार करोड़ रूपए की राशि जारी की है जो कम ब्याज पर किसानों की सहकारी समिति को दी जाएगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा को ट्रांसफॉर्म करने के लिए मनोहर लाल जी ने बहुत कुछ किया है। हरियाणा पहले से भी देश की सुरक्षा के साथ जुड़ा है, लेकिन आज हम कह सकते हैं कि सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है और हरियाणा के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि ये वीरों की धरती है। हरियाणा का धाकड़ किसान खाद्यान्न और दुग्ध उत्पादन में देश में दूसरे नंबर पर है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी भी देश के लिए स्पर्धाओं में कई मेडल जीतकर लाते हैं। आज हरियाणा देश का सबसे पहला और एकमात्र संपूर्ण रूप से पढ़ी लिखी पंचायत वाला राज्य है। श्री शाह ने कहा कि मनोहर लाल जी ने हरियाणा के हर घर में गैस का चूल्हा पहुंचाकर इसे देश का पहला धुआंमुक्त राज्य बनाने का काम किया। इसके अलावा हर घर में शौचालय भी सबसे पहले हरियाणा ने दिया और सर्वाधिक ओडीएफ वाले गांव भी हरियाणा में हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की औद्योगिक उत्पादन की विकास दर आज 10 प्रतिशत है। इसके अलावा हरियाणा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर निर्यातक बनने की कगार पर है और 4119 स्टार्ट-अप का पंजीकरण कर हरियाणा इस क्षेत्र में भी आगे निकल रहा है। उन्होने कहा कि देश में जितनी भी कारें बनती हैं, उसके 50 प्रतिशत का उत्पादन अकेले हरियाणा में होता है। श्री शाह ने कहा कि आज हरियाणा ने कोऑपरेटिव क्षेत्र के लिए भी कई पहलें की हैं और सहकारिता के लिए उठाए गए ये कदम गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए संजीवनी साबित होंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमने डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक को एनपीए मुक्त बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस वर्ष के बजट में प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बहुत बड़ी योजना का लक्ष्य देश की सहकारिता के लिए रखा है जिसमें 2025 से पहले देश की हर पंचायत में पैक्स की स्थापना की जाएगी और 2 लाख नए पैक्स बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज़ादी से अब तक 65 हज़ार पैक्स बने हैं, और हमने अगले 3 साल में 2 लाख पैक्स बनाने का लक्ष्य रखा है, इससे पता चलता है कि कोऑपरेटिव का स्केल कितना बड़ा बनने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार नई कोऑपरेटिव नीति भी लाई है, और, इसके अलावा भारत सरकार ने 3 कोऑपरेटिव सोसायटीज़ की स्थापना भी की है।