लेख

PSL Opening Ceremony: पीएसएल का हुआ शानदार आगाज, पहले मैच में मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी लाहौर कलंदर

PSL Opening Ceremony: पीएसएल का हुआ शानदार आगाज, पहले मैच में मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी लाहौर कलंदर
  • PublishedFebruary 14, 2023

MS vs LHQ: पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज हो गया है. आज पीएसल के 8वें संस्करण का पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच खेला जाएगा.

PSL Opening Ceremony, MS vs LHQ: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें संस्करण का शानदार आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी में जमकर आतिशबाजियां की गई वहीं कई कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. लोग पीएसएल की ओपनिंग की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज इस लीग में आज मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.

ओपनिंग सेरेमनी में नजर आएं यह सितारे
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन के ओपनिंग सेरेमनी में शे गिल, फरिस शाफी, असीम अजहर और अब्दुल्ला सिद्दिकी जैसे सितारे नजर आएं. इन सभी ने ही पीएसएल के आधिकारिक एंथम को भी गाया है. इनके परफॉर्मेंस से स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक काफी खुश नजर आएं.

मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक ओर मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तो वहीं स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी लाहौर कलंदर की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इस मुकाबले का धमाकेदार होना तय माना जा रहा है.

 

लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के स्कॉवड

लाहौर कलंदर्स टीम: फखर जमान, हैरी ब्रूक, अब्दुल्ला शफीक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, लियाम डॉसन, राशिद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, दिलबर हुसैन, अहमद दानियाल, जमान खान, मिर्जा बेग, जलात खान, शावेज इरफान, कामरान गुलाम, हुसैन तलत

मुल्तान सुल्तान की टीम: शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), रेली रोसौव, डेविड मिलर, टिम डेविड, आदिल राशिद, अकील होसेन, अनवर अली, जोशुआ लिटिल, समीन गुल, उस्मा मीर, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, शाहनवाज दहनी , उस्मान खान, इहसानुल्लाह, अराफात मिन्हास, मोहम्मद सरवर.