WPL Auction 2023: इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें ऑक्शन की टॉप-4 सबसे कीमती खिलाड़ी
स्मृति मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोचक जंग देखने को मिली लेकिन आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3.40 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही
Top Buy Of WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. स्मृति मंधाना, एश्ले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिजेज और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों पर टीमों ने खूब पैसे खर्च किए. बहरहाल, अब हम नजर डालेंगे वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के 4 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर. इस फेहरिस्त में भारतीय नामों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
स्मृति मंधाना
भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा. स्मृति मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोचक जंग देखने को मिली, लेकिन आखिरकार बाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ लगी.
एश्ले ग्रार्डनर
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गारडनर पर जमकर पैसों की बारिश हुई. एश्ले गार्डनर वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को गुजरात टाइंटस की टीम ने 3.20 लाख रूपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह यह दिग्गज ऑलराउंडर वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात की जर्सी में दिखेंगी.
दीप्ति शर्मा
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उम्मीद के मुताबिक भारी-भरकम राशि मिली. इस ऑलराउंडर को यूपी वारियर्स ने 2.60 करोड़ रूपए में खरीदा. बहरहाल, भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से अहम योगदान देने वाली दाीप्ति शर्मा वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स की जर्सी में नजर आएंगी.
जेमिमा रॉड्रिजेज
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में जेमिमा रॉड्रिजेज ने नॉटआउट मैच विनिंग इनिंग खेली. अब इस खिलाड़ी को वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में भारी-भरकम राशि मिली है. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेमिमा रॉड्रिजेज को 2.20 करोड़ रूपए में खरीदा.