प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं को बधाई दी
  • PublishedFebruary 13, 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, आरजे और ब्रॉडकास्टिंग इको-सिस्टम से जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई दी है। श्री मोदी ने नागरिकों से 26 फरवरी, 2023 को होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव साझा करने का भी आग्रह किया है।

ट्वीट की एक श्रृंखला के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने कहा;

“विश्व रेडियो दिवस के विशेष अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, आरजे और ब्रॉडकास्टिंग ईको-सिस्टम से जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई। रेडियो अभिनव कार्यक्रमों और मानव की रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के माध्यम से लोगों के जीवन को उज्जवल करता रहे।”

“आज विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर मैं आप सभी को 26 तारीख को होने वाले 98वें #MannKiBaat कार्यक्रम की याद दिलाना चाहूंगा। उस कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव साझा करें। मायगव, नमो ऐप पर लिखें या 1800-11-7800 पर डायल करके अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”