कारोबार

Digital Credit: केंद्र सरकार की डिजिटल लोन सेवा इसी साल होगी शुरू, रेहड़ी-पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा लोन

Digital Credit: केंद्र सरकार की डिजिटल लोन सेवा इसी साल होगी शुरू, रेहड़ी-पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा लोन
  • PublishedFebruary 10, 2023

Digital Credit Service: छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकें इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल लोन सर्विस शुरू होगी. इसके अलावा यूपीआई को लेकर भी बड़ी खबर है

Digital Loan Service: केंद्र सरकार इस साल डिजिटल लोन सेवा शुरू करेगी. टेलीकॉम और इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सेवा से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे. ‘डिजिटल पेमेंट उत्सव या डिजिटल भुगतान उत्सव’ को संबोधित करते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसे यूपीआई सेवा की तरह पेश किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ नजरिए के तहत बड़ी उपलब्धि होगी.

NPCI को लेकर अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा

अश्निनी वैष्णव ने कहा, ”इस साल हम डिजिटल लोन सेवा शुरू करेंगे. अगले 10-12 में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) काफी आगे होगा.” इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री ने यूपीआई के लिए वॉयस बेस्ड पेमेंट सिस्टम के प्रोटोटाइप का अनावरण किया.

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये भी जानकारी दी कि लोकल भाषाओं में यूपीआई को पॉपुलर बनाने और लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए डिजिटल पेमेंट के सभी मोर्चों पर सरकार काम कर रही है. एनपीसीआई के जरिए इसे देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम चल रहा है.

यूपीआई ग्लोबल पेमेंट प्रोडक्ट बनने जा रहा है

इस मौके पर मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीआई ग्लोबल पेमेंट प्रोडक्ट बनेगा जिसके लिए एनपीसीआई ने पहले ही नेपाल, सिंगापुर और भूटान आदि देशों के साथ भागीदारी शुरू की है. उन्होंने बताया कि यूपीआई सर्विसेज 10 देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका के प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए उपलब्ध होंगी.

G-20 की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है और इसी के दौरान डिजिटल पेमेंट की योजना को भी बड़े पैमाने पर चलाने की योजना बनाई गई है. ये डिजिटल पेमेंट उत्सव कल यानी 9 अक्टूबर तक चला. देश में सभी ओर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिशों के बारे में बताने और कार्य बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर इस उत्सव में चर्चा हुई है.