तुर्किये, सीरिया में विनाशकारी भूकम्प में मरने वालों की संख्या लगभग आठ हजार हुई
तुर्किये और सीरिया में बड़े पैमाने पर आये विनाशकारी भूकम्प में मरने वालों की संख्या लगभग आठ हजार हो गई है
बचे हुए लोगों की तलाश का काम जारी है। तुर्किये के उपराष्ट्रपति फ्यूट ओकते ने बताया कि 34 हजार 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय मदद और तलाशी दल तुर्की और सीरिया पहुंच रहे हैं। जमा देने वाली ठंड में राहतकर्मी जीवित बचे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। सोमवार को 7 दशमलव 8 तीव्रता के भूकंप से हजारों इमारतें गिर गई थी। धातु और कंक्रीट के ढेर में तलाश अभियान चलाना बहुत कठिन हो गया है। अब तक सिर्फ तुर्किये में आठ हजार से ज्यादा लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है और लगभग चार लाख लोगों ने सरकारी आश्रय स्थलों और होटलों में शरण ली है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसप तैय्यप एरदोगान ने बताया कि देश के 8 करोड़ 50 लाख लोगों में से एक करोड तीस लाख लोग भूकम्प से प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रपति ने दस प्रान्तों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।