खेल

T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण

T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण
  • PublishedOctober 31, 2022

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान को अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुछ उलटफेर की उम्मीद करनी होगी.

T20 WC 2022, Semifinals Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी. मैच के इस नतीजे का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान टीम (Pakistan) पर हुआ. भारत की हार ने पाक टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया. अब इस टीम को सेमीफाइनल की टिकट पाने के लिए आने वाले मैचों में कुछ उलटफेर की उम्मीद करनी होगी.

इन तीन समीकरण पर टिकी है पाक की उम्मीद

सबसे पहले पाकिस्तान को अपने आखिरी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से भिड़ना बाकी है. इन दो जीत के बाद पाक टीम के कुल अंक 6 हो जाएंगे.
पाकिस्तान को यह दुआ करनी होगी कि नीदरलैंड्स भी दक्षिण अफ्रीका को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में पाक टीम दक्षिण अफ्रीका से ऊपर रहेगी.
अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स से नहीं हारती है तब भी पाकिस्तान के पास मौका होगा. अगर बांग्लादेश की टीम भारत को हरा दे और भारतीय टीम जिम्बाब्वे को पटखनी दे दे तो इस स्थिति में पाक टीम अंक तालिका में भारत, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से ऊपर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.