प्रमुख खबरें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन के अंतिम दिन 376 उम्मीादवारों ने पर्चे भरे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन के अंतिम दिन 376 उम्मीादवारों ने पर्चे भरे
  • PublishedOctober 26, 2022

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन कल 376 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे। 68 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए कुल मिलाकर 630 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्‍टूबर होगी |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन कल 376 उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे। 68 सदस्‍यों की विधानसभा के लिए कुल मिलाकर 630 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी, जबकि 29 अक्‍टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नाम वापस लेने के बाद उम्‍मीदवारों की संख्‍या कम हो सकती है, क्‍योंकि कई उम्‍मीदवारों ने पार्टी के आधिकारिक उम्‍मीदवारों के कवरिंग उम्‍मीदवार के रूप में पर्चे भरे हैं। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के नए सदस्‍य चुनने के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।