कारोबार

दीपावली के मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि

दीपावली के मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि
  • PublishedOctober 25, 2022

कल दिवाली के अवसर पर बम्‍बई शेयर बाजार और राष्‍ट्रीय शेयर बाजार में मुहुर्त व्‍यापार हुआ। इस दौरान दोनों शेयर बाजारों के सूचकांक में एक प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक उनसठ हजार आठ सौ बत्‍तीस अंक पर बंद हुआ जबकि राष्‍ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी सूचकांक सत्रह हजार सात सौ इकतीस अंक पर बंद हुआ।

कल दिवाली के अवसर पर बम्‍बई शेयर बाजार और राष्‍ट्रीय शेयर बाजार में मुहुर्त व्‍यापार हुआ। इस दौरान दोनों शेयर बाजारों के सूचकांक में एक प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक उनसठ हजार आठ सौ बत्‍तीस अंक पर बंद हुआ जबकि राष्‍ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी सूचकांक सत्रह हजार सात सौ इकतीस अंक पर बंद हुआ।
मुहुर्त कारोबार शाम सवा छह बजे शुरू होकर सवा सात बजे समाप्‍त हुआ। इस एक घंटे के विशेष कारोबारी सत्र में शेयर, मुद्राओं और धातुओं में खरीद-बिक्री हुई।