प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात सिख समुदाय को दी – इकबाल सिंह लालपुरा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात सिख समुदाय को दी – इकबाल सिंह लालपुरा
  • PublishedOctober 14, 2022

आनंदपुर साहिब- होला महल मनाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए और श्री आनंदपुर साहिब, श्री केसगढ़ साहिब के दर्शन के लिए कोई हाई-स्पीड ट्रेन नहीं थी। सिख पंथ की लंबे समय से मांग थी कि तीर्थयात्रियों के लिए शताब्दी गाड़ी लगाई जाए।
यह बहुत खुशी की बात है कि नई दिल्ली से ऊना (हिमाचल प्रदेश) के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाकर जिसे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में एक-एक रेलवे स्टेशन पर रुकना है, वह भी केवल जिला मुख्यालय पर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भक्ति और सिख इतिहास जानने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री आनंदपुर साहिब को वंदे भारत ट्रेन के आने-जाने का स्टॉपिंग स्टेशन बनाया है, जिसके माध्यम से देश-विदेश के श्रद्धालु सुबह चल सकते हैं। गुरु साहिब के दर्शन करने के लिए वे झुककर शाम तक वापस जा सकते हैं। इस वाहन की गति लगभग 180 किमी प्रति घंटा होगी।
इस पंथक सेवा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। रेल यात्रा के दौरान मुझे रेल मंत्री के साथ पंजाब की विभिन्न मांगों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उनसे श्री अमृतसर साहिब और बठिंडा के बीच ऐसी वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध किया ताकि श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर और श्री दमदमा साहिब, Sabo Ki तलवंडी के सिख तीर्थयात्रियों को भी इस तरह की सुविधा मिल सकती है। इस यात्रा में मेरे साथ केंद्रीय मंत्री श्री सोमप्रकाश जी, श्री अश्विनी शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज भी थे।