खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज
  • PublishedOctober 7, 2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज होगा। यह मैच उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 9 अक्‍टूबर को रांची में और तीसरा तथा अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वैकल्पिक खिलाड़ियों का लक्ष्य अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करने का होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने एक नयी टीम का चयन किया जिसमें मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे नवोदित खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में टी20 विश्व कप के कुछ रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि टीम के पास बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मुकेश कुमार का भी विकल्प होगा.यह मैच उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 9 अक्‍टूबर को रांची में और तीसरा तथा अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।