Close
खेल

भारत ने तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

भारत ने तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया
  • PublishedSeptember 30, 2022

भारत ने तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। कल रात तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने 107 रन का लक्ष्य 16 ओवर और चार गेंद में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। के.एल. राहुल और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाये।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन बनाए। भारत के अर्शदीप सिंह ने तीन तथा दीपक चहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार 2 अक्तूबर को गुवाहाटी के बारसापाड़ा में खेला जाएगा।