अमेरिका

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कथन कि यह समय युद्ध के लिए नहीं, बि‍ल्कुल सही है

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कथन कि यह समय युद्ध के लिए नहीं, बि‍ल्कुल सही है
  • PublishedSeptember 22, 2022

21-09-2022-न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कथन कि यह समय युद्ध के लिए नहीं, बि‍ल्कुल सही है, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उजबेकिस्‍तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक से अलग रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कहा था कि वर्तमान दौर युद्ध के लिए नहीं है।

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कथन कि यह समय युद्ध के लिए नहीं, बि‍ल्कुल सही है। श्री मैक्रों ने न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए ये विचार व्‍यक्‍त किए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उजबेकिस्‍तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक से अलग रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कहा था कि वर्तमान दौर युद्ध के लिए नहीं है। इस पर राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर प‍ुतिन ने कहा था कि वे यूक्रेन संघर्ष को लेकर भारत की स्थिति से अवगत हैं और जितनी जल्‍दी हो सके युद्ध समाप्‍त करना चाहते हैं। अमरीकी राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने भी कहा कि अमरीका प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कथन का स्‍वागत करता है।